Search This Blog

                                 सर्दियों में बेसन से कैसे कालापन झाइयां                                   दाग धब्बे दूर करें
                      


सर्दियों में अगर आप अकेला बेसन ही चेहरे पर अप्लाई करते हैं तो आपकी स्किन और ड्राई हो जाएगी क्योंकि सर्दियों में आपकी पहले ही स्किन काफी ड्राई होती है इसलिए जानिए इस में और क्या क्या इसमें शामिल करना है.

कोकोनट ऑयल------सबसे पहले आपने कोकोनट ऑयल लेना है इसमें कोई भी केमिकल नहीं होता और हमारे चेहरे को मॉश्चराइजर करता है तो इसे यूज करना बिल्कुल मत भूलें.
हल्दी------उसके बाद आधे चम्मच से भी कम हल्दी डालनी है हल्दी में एंटीबायोटिक तत्व होते हैं जो कि हमारे चेहरे को गोरा बनाते हैं
मुलेठी------इसके बाद एक चम्मच मुलेठी पाउडर डालेंगे मुलेठी पाउडर हमारे चेहरे के बालों को हटाता है और स्किन को टाइट ब्राइट बनाता है
चावल का पानी------इसके बाद चावल का पानी लेना है और चावल के पानी से आपने एक पेस्ट बना लेना है और अपने पूरे चेहरे पर अप्लाई करना है और गर्दन पर अप्लाई करना है 
जब पेस्ट ड्राई हो जाए तो हल्के हल्के पानी से मसाज करते हुए इसे हटा देना है और बाद में देखें कैसे चेहरा चमक उठेगा   

No comments:

Post a Comment

ग्लिसरीन में यह चीज मिलाकर चेहरे पर लगाएं 50 से 20 साल की त्वचा पाएं